वीडियो को लेकर हुए बवाल के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को समन किया
एक वीडियो को लेकर जारी राजनयिक गतिरोध के बीच पाकिस्तान ने गैर कूटनीतिक भाषा का प्रयोग किए जाने पर विरोध जताने के लिए आज बांग्लादेश के उच्चायुक्त को समन किया.
![]() पाकिस्तान ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को समन किया |
वीडियो में दावा किया गया है कि शेख मुजीबुर रहमान ने 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की घोषणा नहीं की थी.
विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान ने गैर कूटनीतिक भाषा के इस्तेमाल पर विरोध जताया है.
विदेश कार्यालय ने कहा, उच्चायुक्त को बताया गया कि किसी तीसरे पक्ष द्वारा वीडियो को शेयर किया जाना ढाका में पाकिस्तान उच्चायोग का मामला नहीं हो सकता है.
ढाका में पाकिस्तान के राजनयिक द्वारा एक वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान से माफी मांगने को कहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान ने 1971 में स्वतंत्रता की घोषणा नहीं की थी.
करीब 14 मिनट के वीडियो को शुरू में पाकिस्तान अफेयर्स नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था.
| Tweet![]() |