ईरान ने किया नयी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Last Updated 23 Sep 2017 03:31:30 PM IST

ईरान ने 2000 किलोमीटर तक प्रहार क्षमता वाली नयी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.


ईरान ने किया नयी मिसाइल परीक्षण (फाइल फोटो)

सरकारी टेलीविजन आईआरआईबी ने बताया कि ईरान ने खोर्रमशहर मिसाइल का परीक्षण किया है जो 2000 किलोमीटर तक मार कर सकता है. यह मिसाइल कई मुखासों को अपने साथ ले जाने में सक्षम है.
 
टेलीविजन चैनल ने मिसाइल परीक्षण की फुटेज दिखायी है लेकिन उसके समय और स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उसने बताया कि यह ईरान की तीसरी मिसाइल है जिसकी प्रहार क्षमता दो हजार किलोमीटर है.
 
इस मिसाइल को सबसे पहले कल एक सैन्य परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया था. इस मौके पर राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि ईरान को अपनी मिसाइल क्षमता को बढ़ाने के लिए किसी भी देश से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.


  
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि ईरान अपनी मिसाइल क्षमता मजबूत कर रहा है. उन्होंने ईरान पर यमन, सीरिया और पश्चिम एशिया के अन्य हिस्सों में ¨हसा फैलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने 2015 के उस समझौते की भी आलोचना की जिसके तहत अमेरिका और छह अन्य वैश्विक शक्तियों ने ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के एवज में आर्थिक प्रतिबंधों से राहत दी थी.

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment