भारत ने यूएन में शीघ व्यापक सुधार का आह्वान किया

Last Updated 22 Sep 2017 06:25:41 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र में जल्द व्यापक सुधार का आह्वान किया है.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (file photo)

स्वराज भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की त्रिपक्षीय बैठक को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने तीनों देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की.

स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के वाषिर्क सत्र से इतर कहा,   हमें सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र में जल्द व्यापक सुधार के लिये अवश्य दबाव डालना चाहिये.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार स्वराज ने कहा,   हम ऐसी बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था में दृढ़ता से विास करते हैं जो निष्पक्ष, खुली और पारदर्शी हो और विश्व व्यापार संगठन इसके केंद्र में हो.

उन्होंने कहा कि इब्सा मंच को वैश्विक संवाद को शक्ल देने में सही भूमिका निभानी चाहिये और विश्व समुदाय के साथ अपनी समझ को साझा करना चाहिये.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment