अमेरिका ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर लगाया प्रतिबंध

Last Updated 16 Aug 2017 09:35:57 PM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत के खिलाफ गतिविधियां चलाने वाले सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगा दिया है.


हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन (फाइल फोटो)

अमेरिकी वित्त विभाग की वेबसाइट पर आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने हिजबुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. इसके बाद अमेरिका में उसकी किसी भी संपत्ति को जप्त किया जा सकेगा.

इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को आतंकवादी समूह के साथ किसी प्रकार का लेनदेन करने पर भी रोक लगा दी गयी है.



अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक पृथक बयान में कहा गया कि हिजबुल मुजाहिदीन बहुत से हमलों के लिए जिम्मेदार है. इनमें वर्ष 2014 में जम्मू कश्मीर में किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 17 लोग घायल हुए थे.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अमेरिका ने एक आतंकवादी समूह के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.

 

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment