सिएरा लियोन में भूस्खलन में 400 की मौत

Last Updated 16 Aug 2017 09:38:49 AM IST

पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन के बाहरी इलाके में भूस्खलन के बाद मलवे से 400 शव निकाले गये हैं.


सिएरा लियोन में भूस्खलन में 400 की मौत

फ्रीटाउन के मेयर सैम गिबस्न ने पाकारों को बताया कि सोमवार को भूस्खलन की चपेट में कई घर आ गये थे. पुलिस और सेना के जवान मलबे से लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है.

अंतर्राष्ट्रीय संस्था द रेडक्रॉस के प्रवक्ता अबूबकर तारावली ने कहा कि कम से कम 3000 लोग बेघर हो गये हैं जिनके लिए प्रश्रय, दवाई तथा खाद्य पदाथरें की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लगभग 600 लोग लापता हैं.

गौरतलब है कि जिस वक्त भूस्खलन होना शुरू हुआ तो ज्यादातर लोग सो रहे थे. यह हादसा सोमवार सुबह राजधानी फ्रीटाउन के पहाड़ी क्षेा में भारी बारिश के बाद हुआ है. इस इलाके में काफी संख्या में गैरकानूनी रूप से इमारतें बनायी गयी हैं.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment