चीन में भूकंप से मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हुई

Last Updated 11 Aug 2017 08:43:53 PM IST

एबा प्रांत आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यालय ने एक बयान में बताया कि झांगझा में एक नदी घाटी में एक बस के अन्दर ये शव मिले. हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है कि वाहन के साथ क्या घटित हुआ.


(फाइल फोटो)

बयान में बताया गया कि एक जाने-माने पर्यटन स्थल जिउझाइगो में मंगलवार को 6.5 तीवता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. इस पर्यटक स्थल में एक नेशनल पार्क, पहाड़ियां और 140 से अधिक झीलों को यूनेस्को वि विरासत स्थल के रूप में मान्यता दी गयी है.

__SHOW_MID_AD_
      
सरकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि भूकंप प्रभावित शहरों और गांवों से 70 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं.
      
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में इस क्षेत्र में आये 8.0 तीवता वाले भूकंप से 87 हजार लोगों की मौत हो गयी थीं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment