भारत, अमेरिका सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने पर समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

Last Updated 29 Jun 2017 03:10:58 AM IST

भारत और अमेरिका शीघ द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

इसमें आतंकवादी समूहों और आतंकवाद निरोधी पहलों पर सूचनाओं का साझा करना शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में आंतरिक सुरक्षा पर भारत और अमेरिका के बीच सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर करने को आज मंजूरी दे दी गयी.

प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के कुछ ही घंटे बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस समझौते को मंजूरी दी.

अमेरिका में प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात हुई थी.

एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि सहयोग समझौता भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने और दोनों देशों के बीच आंतरिक सुरक्षा बातचीत के तहत गठित किए जाने वाले छह उप समूहों के बीच समन्वय और संवाद में मदद करेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment