परमाणु तकनीक क्षमता विकसित करना है उत्तर कोरिया का इरादा : कैली

Last Updated 29 Apr 2017 03:37:00 PM IST

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल प्रौद्योगिकी और परमाणु हथियार क्षमता दोनों विकसित करने का इरादा है.


गृह सुरक्षा मंत्री जॉन कैली (फाइल फोटो)

उनका यह बयान उत्तर कोरिया के एक मिसाइल परीक्षण करने के कुछ घंटों बाद आया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच गंभीर संघर्ष की आशंका जताने के एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण किया.
   
सीएनएन ने गृह सुरक्षा मंत्री जॉन कैली को उद्धृत करते हुये कहा कि ऐसा नहीं लगता कि उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण ट्रंप के बयान की प्रतिक्रिया था, लेकिन निश्चित रूप से यह अधिकारवादी सत्ता की मंशा को दर्शाता है.



कैली ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उनकी मंशा मिसाइल और परमाणु हथियार की प्रौद्योगिकी विकसित करने की क्षमता हासिल करने की है. यह ऐसे किसी भी शख्स के लिये असल चिंता का विषय है जो यह जानता है कि उनके किसी परमाणु उपकरण को किसी मिसाइल से जोड़ने की संभावना है.’’

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment