भारत और पोलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापक अवसर मौजूद : अंसारी

Last Updated 28 Apr 2017 06:39:14 AM IST

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पोलैंड यात्रा काफी सार्थक रही है और दोनों देशों में अपने सहायोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के व्यापक अवसर हैं.


उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (file photo)

भारतीय समुदाय और पोलैंड में फ्रेंड्स ऑफ इंडिया को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि 25 घंटा काफी कम समय होता है लेकिन पोलैंड में 25 घंटे का समय काफी घटनापूर्ण और सार्थक रहा.
उन्होंने कहा, ‘‘ पोलैंड के नेतृत्व के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही. हम एक दूसरे की क्षमताओं से और परिचित हुए जहां हम सहयोग कर सकते हैं और अपने संबंधों को बढा सकते हैं. ’’
अंसारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच कारोबार 2.8 अरब डॉलर का है और यह लगातार बढ़ रहा है. लेकिन हम इससे आगे बढ़ सकते हैं. ‘मेक इन इंडिया’ एक ऐसा कार्यक्रम है जहां पोलैंड सहयोग कर सकता है.

उपराष्ट्रपति ने पोलैंड भारत सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की.
पोलैंड में भारतीय राजदूत ने उपराष्ट्रपति के सम्मान में भोज रखा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment