एनडीएस और रॉ ने तालिबान को पैसे दिए: पूर्व प्रवक्ता

Last Updated 27 Apr 2017 01:38:05 AM IST

तालिबान के एक पूर्व प्रवक्ता ने दावा किया कि तालिबान के आतंकवादी अफगान खुफिया एजेंसी नेशनल डाइरेक्टरेट ऑफ सिक्युरिटी (एनडीएस) और भारत की रिसर्च एंड एनालिसिज विंग (रॉ) के संपर्क में थे और दोनों ने पाकिस्तान में हमले के लिए पैसे दिए थे तथा लक्ष्य तय किए थे.


तालिबान के आतंकवादी (file photo)

भारत ने आरोप को खारिज किया है. 

सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले एहसानुल्ला अहसान ने कहा कि पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में सैन्य अभियानों के बाद आतंकी अफगानिस्तान भाग गए और वहां रॉ एवं एनडीएस उनकी मदद कर रहे थे.

पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में एहसान ने आरोप लगाया, ‘‘रॉ और एनडीएस ने आतंकियों की मदद की. भारत ने उन्हें पैसे दिए और साथ ही :आतंकी गतिविधियों के लिए: लक्ष्य भी तय किए.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment