जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अभी भी अस्पताल में भर्ती

Last Updated 21 Apr 2017 02:20:00 PM IST

अमरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश अस्पताल में मिलने पहुंचे. निमोनिया के कारण उन्हें गत शुक्रवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है.


(फाइल फोटो)

सीनियर बुश (92) ने अपने बेटे एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ ट्विटर पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘उच्च स्तरीय व्यक्ति से मिलकर काफी मनोबल बड़ा. कोई पिता इतना सौभाग्यशाली एवं गर्वित नहीं हो सकता’.
   
पूर्व राष्ट्रपति को गत शुक्रवार खांसी की शिकायत के बाद ‘ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल’ में भर्ती करवाया गया था. बुश परिवार के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि बुश के ‘स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है’’ और अगले सप्ताह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
   

प्रवक्ता ने ‘सीबीएस न्यूज’ को कल बताया था कि उनके स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कम से कम शुक्रवार तक वह अस्पताल में ही रहेंगे.
   
बुश को हाल ही में कई स्वास्थ्य परेशानी हुई है जो इस उम्र में अधिकतर लोगों को होती है. गौरतलब है कि जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश वर्ष 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे,

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment