होली समारोह में भाषण देकर शरीफ ने ईशनिंदा की : मौलवी

Last Updated 22 Mar 2017 09:36:26 PM IST

पाकिस्तान के एक कट्टरपंथी मौलवी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में ईशिनंदा की जब एक होली समारोह में उन्होंने कहा कि इस्लाम जबरन धर्मांतरण और अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव की इजाजत नहीं देता है.




प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाईल फोटो)

\'पाकिस्तान अहले सुन्ना वल जमात\' समूह के नेता और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के सचिव अल्लामा अशरफ जलाली ने आरोप लगाया कि शरीफ ने ईशनिंदा की और पाकिस्तान की वैचारिक बुनियाद पर हमला किया. इस मौलवी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
     
जलाली ने कहा, \'प्रधानमंत्री ने इस तरह से इस्लाम विरोधी और ईशनिंदक बात की है कि जमीन फट जाए.\'
     
उन्होंने कहा, \'हम प्रधानमंत्री से (उनके इस्लाम विरोधी भाषण के लिए) सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग करते हैं.\'


     
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मौलवी ने कब और कहां यह बात बोली है. बहरहाल, उनके संबोधन को नफरत वाले भाषण की श्रेणी में रखा जा सकता है और आतंकवाद रोधी कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है.
     
पाकिस्तान सरकार ने मौलवी की बात पर अब तक कोई प्रतिक्रि या नहीं दी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment