इंडोनेशिया के बाली में भूकंप

Last Updated 22 Mar 2017 09:13:33 AM IST

इंडोनेशिया के रिसार्ट द्वीप बाली में भूकंप आने से स्थानीय लोगों में तनाव पैदा हो गया लेकिन किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.


(फाइल फोटो)

  ‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सव्रे’ ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 10 मिनट पर आये भूकंप की तीवता 5.5 थी. भूकंप का केंद्र बाली के दक्षिण पूर्व में स्थित बंजर पासेकन के उत्तर पूर्व में दो किलोमीटर की दूरी पर 118 किलोमीटर की गहराई में था.


    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई स्थानीय लोग एवं पर्यटक अपने घरों और होटलों से बाहर मैदानों की ओर भागे लेकिन भूकंप से सुनामी का कोई भी संभावित खतरा न होने का संदेश मिलने के बाद स्थिति एक बार फिर सामान्य हो गयी.
    इंडोनेशिया के प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण यहां भूकंप का खतरा बना रहता है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment