घाना में पेड़ों के गिरने से उनके नीचे दबकर 20 छात्रों की मौत

Last Updated 20 Mar 2017 09:06:56 AM IST

घाना में एक तूफान के दौरान नदी में तैर रहे छात्रों पर पेड़ों के गिरने से उनके नीचे दबकर 20 छात्रों की मौत हो गई.


घाना: पेड़ों के गिरने से 20 छात्रों की मौत

घाना राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता प्रिंस बिली अनागलेट ने बताया कि यह ‘असाधारण हादसा’ रविवार दोपहर हुआ, जब हाई स्कूल के छात्रों का समूह किंटैम्पो झरने में तैर रहा था.
  
उन्होंने बताया कि इसी दौरान तूफान के आने से पेड़ टूटकर किशोरों पर उस समय गिर गए जब वे तैर रहे थे. इस हादसे में 18 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इसके अलावा 11 अन्य का उपचार चल रहा है. घायलों में स्कूल प्रशासन का एक व्यक्ति भी शामिल है.
  
देश की पर्यटन मंत्री कैथरीन अबेलेमा अफेकु ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ स्वस्थ होने की कामना की है.

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment