सीरिया में आत्मघाती बम हमले में 42 लोगों की मौत

Last Updated 25 Feb 2017 03:05:39 PM IST

सीरिया के होम्स शहर में शनिवार को दो सुरक्षा ठिकानों पर हुये आत्मघाती हमलों में 42 लोगों की मौत हो गयी . इस घटना का जिनीवा में चल रही शांति वार्ता पर असर पड़ा है.


(फाइल फोटो)

सीरियन ऑब्जव्रेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘कम से कम छह हमलावर थे और इनमें से कई ने राज्य के सुरक्षा और सैन्य खुफिया मुख्यालयों के नजदीक खुद को उड़ा लिया.’

उन्होंने बताया कि पड़ोस में स्थित, कड़े सुरक्षा व्यवस्था वाले घोउटा और महट्टा में हुये दोहरे हमलों में मारे जाने वालों में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी शामिल है.
सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में संघर्ष विराम संधि के तहत विद्रोहियों के पीछे हटने के बाद मई 2014 से होम्स पूरी तरह से सरकार के नियंतण्रमें है.



हालांकि इसके बाद से यहां पर बार-बार बम हमले होते रहे हैं. पिछले साल हुये दोहरे बम विस्फोट में 64 लोग मारे गये थे.

सरकारी टेलीविजन ने बम विस्फोट में मारे गये लोगों को ‘श्रद्धांजलि’ दी है.

तत्काल किसी ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसा हमला इस्लामिक स्टेट समूह करता रहा है. इस संगठन का होम्स के रेगिस्तान वाले पूर्वी हिस्से के बड़े भू-भाग पर नियंतण्ररहा है.       

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment