नाडेला ने कहा हिंसा और कट्टरता के लिये समाज में कोई जगह नहीं

Last Updated 25 Feb 2017 02:56:14 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के प्रमुख सत्य नाडेला ने अमेरिका में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना का कड़ी आलोचना करते हुये कहा है कि समाज में इस तरह की हिंसा और कट्टरपन के लिये कोई जगह नहीं है.




सत्य नाडेला (फाइल फोटो)

नाडेला ने ट्वीट किया, ‘इस तरह की मूर्खतापूर्ण हिंसा और कट्टरता के लिये हमारे समाज में कोई जगह नहीं है, कंसास में हुई गोलीबारी की इस घटना में मारे गये व्यक्ति और उसके परिवार के साथ मेरी संवेदना है.’

अमेरिका के मिसौरी राज्य के कंसास शहर में बुधवार की रात एक बार में, 32 वर्ष श्रीनिवास कुचिभोटला की एक पूर्व नौसैनिक ने गोली मारकर हत्या कर दी. ऐसा करते हुये वह ‘निकल जाओ मेरे देश से’ और ‘आतंकवादी’ कहते हुये चिल्ला रहा था.



कुचिभोटला अमेरिका के ओलाथे में जीपीएस बनाने वाली गारमिन में काम करता था. उसके साथ का भारतीय साथी आलोक मदासानी भी इस गोलीबारी में घायल हो गया. इस घटना में बीच बचाव करने वाला एक तीसरा अमेरिकी व्यक्ति भी घायल हो गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment