कन्सास में नस्ली हमले के तहत एक अमेरिकी ने की भारतीय की हत्या

Last Updated 24 Feb 2017 09:12:48 AM IST

कंसास में एक अमेरिकी व्यक्ति ने भारतीय मूल के एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया. गोलियां चलाते समय आरोपी कथित तौर पर चिल्लाते हुए कह रहा था- ‘मेरे देश से निकल जाओ’.


अमेरिका मे हुई भारतीय इंजीनियर की हत्या (फाइल फोटो)

श्रीनिवास कुंचूभोटला (32) ऑलेथ में गार्मिन मुख्यालय में काम करता था और बुधवार रात गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. वहीं अन्य एक भारतीय एवं उसका सहकर्मी आलोक मदसनी गंभीर रूप से घायल हो गया. वह स्थानीय अस्पताल में भर्ती है.     

गोलीबारी में घायल हुए दूसरे व्यक्ति की पहचान ईआन ग्रीलट के तौर पर हुई है .

उन्होंने बताया कि आरोपी एडम पुरिनतोन (51) को घटना के पांच घंटे बाद गुरूवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था.
ऑलेथ के पुलिस प्रमुख स्टीवन मेन्के ने पत्रकारों से कहा, ‘ यह हिंसा का एक दुखद कृत्य है. ’

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह भारतीय को चिल्लाते हुए कह रहा था- ‘मेरे देश से निकल जाओ’.



भारतीय दूतावास भी इसके बाद हरकत में आ गया है और ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के दो वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों के परिवार की मदद के लिए कन्सास भेजा गया है.

महावाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘ महावाणिज्य दूत रविंद्र जोशी और उप महावाणिज्य दूत हरपाल सिंह को गोलीबारी के पीड़ितों की मदद के लिए कन्सास भेजा गया है. वह शाम तक वहां पहुंच जाएंगे. ’

आरोपी पर सोची समझी साजिश के तहत हत्या का प्रथम श्रेणी का मामला दर्ज किया गया है और उसकी जमानत राशि 20 लाख अमेरिकी डॉलर तय की गयी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment