पाकिस्तान: चारसद्दा में कोर्ट के पास 3 धमाके, 6 की मौत

Last Updated 21 Feb 2017 01:25:22 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में एक अदालत के बाहर तीन आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम छह लोग मारे गए और 14 लोग घायल हो गए.


(फाइल फोटो)

पुलिस के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के चारसद्दा जिले में अदालत के बाहर सुरक्षाबलों ने तीन आत्मघाती बम हमलावरों को मार गिराया.

तीन हमलावरों ने तांगी शहर स्थित अदालत परिसर में मुख्य द्वार के रास्ते दाखिल होने की कोशिश की. उन्होंने गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके. इसके बाद वहां तैनात सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की.

अधिकारियों ने कहा कि दरवाजे पर हुई गोलीबारी में एक बम हमलावर मारा गया और दूसरे को अदालत में दाखिल होने पर मार गिराया गया. तीसरे बम हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया.

चारसद्दा के उपायुक्त ने कहा कि न्यायाधीश और वकील सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के कारण बम हमलावर अदालत में दाखिल नहीं हो सके. लेकिन वे परिसर में दाखिल हो गए, जो कि ‘‘तबाहीपूर्ण हो सकता था.’’

उन्होंने कहा कि खोजी और बचाव अभियान जारी है.

एंबुलेंसें पेशावर से लगभग 30 किमी दूर चारसद्दा तक पहुंच गई थीं. लेडी रीडिंग अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पाकिस्तान में हाल के समय में हुए विभिन्न आतंकी हमलों के कारण सुरक्षा कड़ी की गई है. हालिया हमला पिछले कुछ समय में हुए हमलों की कड़ी का हिस्सा है. इन हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

गुरूवार को, आत्मघाती हमलावर ने सिंध प्रांत की मशहूर सूफी दरगाह में 88 लोगों को मार डाला था. इस हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया और देशभर में 130 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने का दावा किया.

पिछले साल मार्च में चारसद्दा के शब्कादर इलाके में एक स्थानीय अदालत पर आत्मघाती बम हमलावर ने हमला बोला था और 17 लोगों को मार डाला था.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment