उत्तरी कैलिफोर्निया में भारी बारिश के बाद बाढ़ की चेतावनी

Last Updated 21 Feb 2017 10:24:49 AM IST

कैलिफोर्निया के सैन फांसिस्को बे क्षेत्र और शहर के अन्य इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.




(फोइल फोटो)

 राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कल कहा कि शाम को भारी बारिश हो सकती है जिससे मॉनटेरे काउंटी की कारमल नदी और सैंटा क्लारा काउंटी के कोयोटे क्रीक में बाढ़ आने की आशंका है. सैन जोआक्वीन रिवर क्लब के निवासी पाउला मार्टिन ने बताया कि क्लबहाउस और चर्च में सायरन लगाए गए हैं जिसके जरिए लोगों को बाढ़ के खतरों के बारे में बताया जा सके.

मौसम सेवा ने मॉनटेरे काउंटी के सोबरानेस बर्न इलाके में हिमपात और तेज हवा चलने के साथ ही बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है. चेतावनी के अनुसार 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं सैन फांसिस्को बे क्षेत्र में पहुंच सकती हैं.

सैंटा क्रूज काउंटी में 24 घंटों में 2.8 इंच बारिश दर्ज की गई है और मंगलवार को तूफान के गुजरने तक आठ इंच बारिश हो सकती है. मरीन काउंटी में 2.3 इंच बारिश हुई है.

सैन जोआक्वीन काउंटी के आपात सेवा कार्यालय के प्रवक्ता टिम डाले ने कहा कि सैन जोआक्वीन नदी का जलस्तर तटबंध तक पहुंच रहा है और उसके इस स्तर पर चार दिन तक बने रहने की आशंका है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment