ट्रंप की विदेश नीति ‘ताकत के जरिए शांति’ पर आधारित होगी: व्हाइट हाउस

Last Updated 21 Jan 2017 06:03:43 AM IST

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में विदेश नीति ‘अमेरिका फर्स्ट’ को सबसे ज्यादा तवज्जो देगी और ‘ताकत के जरिए शांति’ के सिद्धांत पर आधारित होगी.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

उसने ट्रंप प्रशासन के तहत विदेश नीति का ब्यौरा देते हुए कहा, ‘‘ताकत के जरिए शांति विदेश नीति का केंद्रबिंदु होगा. यह सिद्धांत दुनिया को स्थित और अधिक शांतिपूर्ण बनाएगा जहां कम टकराव होंगे और अधिक सहमति होगी.’’

आईएसआईएस और दूसरे कट्टर इस्लामी आतंकी समूहों की शिनाख्त अपनी ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ के तौर पर करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि इन समूहों को पराजित और तबाह करने के लिए अमेरिका जरूरत पड़ने पर संयुक्त रूप से और समन्वय के साथ सैन्य अभियान चलायेगा.

ट्रंप प्रशासन इन आतंकी संगठनों के वित्तपोषण के माध्यमों को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा तथा इनके दुष्प्रचार एवं भर्ती प्रक्रि या को बाधित करने के लिए साइबर अभियान में शामिल होगा.

भारत भी आतंकवाद का पीड़ित रहा है जो मुख्य रूप से सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है.

व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना का पुनर्गठन किया जाएगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment