यूएई में भारतीय लड़की को विश्व बाल शांति पुरस्कार

Last Updated 04 Dec 2016 04:47:06 AM IST

संयुक्त अरब अमीरात में रह रही 16 साल की भारतीय पर्यावरण कार्यकर्ता ने जलवायु न्याय और पर्यावरण क्षरण के लिए लड़ने पर इस साल का प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार जीता है.


केहकाशान बासु (फाइल फोटो)

बांग्लादेश के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनिस ने द हेग में एक रंगारंग कार्यक्रम में केहकाशान बासु को पुरस्कार से सम्मानित किया.

आर्थिक एवं सामाजिक विकास के प्रयासों के लिए वर्ष 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले युनिस ने केहकाशान के काम की अत्यावश्यकता और महत्व को रेखांकित किया क्योंकि पांच साल की उम्र से कम के 30 लाख से अधिक बच्चे हर साल पर्यावरण संबंधी बीमारियों से मर जाते हैं और कई अन्य पर्यावरण मुद्दों से प्रभावित होते हैं.

यूनिस ने कहा, इतनी कम उम्र में यहां तक पहुंचना और अपने महत्वपूर्ण संदेश से प्रभाव छोड़ना एक बड़ी उपलब्धि है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment