इराक : मोसुल में आईएस के हमले में 24 मरे

Last Updated 03 Dec 2016 06:04:57 PM IST

इराक के मोसुल में आतंकवादी समूह, इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं.


मोसुल में आईएस का हमला (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक, कायराह के दक्षिण में स्थित कनूस गांव में आईएस आतंकवादियों द्वारा दो कार विस्फोट किए जाने के एक दिन बाद यह खबर आई. कार विस्फोट में दो सैनिक मारे गए थे.

इराक बलों ने मोसुल से दक्षिण कोई 60 किलोमीटर दूर टिगरिस नदी के पश्चिमी तट पर स्थित कायराह पर फिर से कब्जा कर लिया.

इराकी मीडिया ने शनिवार को बताया कि मोसुल हवाईअड्डे के पास इराकी सुरक्षा बलों और आईएस के आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई जारी है.

इराक की अलमादा प्रेस की वेबसाइट पर जारी रपट के अनुसार, इराकी बलों ने मोसुल के पूर्व में अदन जिले पर आईएस के हमले को नाकाम कर दिया.

इस दौरान 13 आतंकवादी मारे गए, जिसमें आईएस का वरिष्ठ कमांडर, तलात अहमद उर्फ अबू मोहम्मद अल-इराकी भी शामिल था.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment