चीन में भीषण विस्फोट, 14 की मौत, 147 लोग घायल

Last Updated 25 Oct 2016 03:08:15 PM IST

उत्तर पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में अस्थायी मकानों में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और 147 अन्य घायल हो गए हैं. विस्फोट के कारण आसपास की इमारतें और कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं


(फाईल फोटो)

कल स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे पांच अस्थायी मकानों में विस्फोट हुआ, जिससे पास ही स्थित फुगु काउंटी के शिनमिन कस्बे की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
 
बचाव कार्य के प्रभारी अधिकारियों ने कहा कि घायल लोगों में से 106 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 41 लोग इलाज करवाने के बाद घर जा चुके हैं.
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि बचाव कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं.



शुरूआती जांच दिखाती है कि विस्फोट शायद विस्फोटक सामग्री से हुआ है. इन अस्थायी मकानों को एक आवासीय परिसर के बीच बनाया गया था. विस्फोट के कारण आसपास के 58 मकान और 63 कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
 
ये पूर्वनिर्मित आवास एक स्थानीय ग्रामीण के थे और इन्हें सितंबर में किराए पर दिया गया था. मकानों का मालिक पुलिस हिरासत में है और जांच जारी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment