अमेरिका ने पाकिस्तान के क्वेटा में आतंकवादी हमले की निंदा की

Last Updated 25 Oct 2016 10:41:18 AM IST

अमेरिका ने क्वेटा में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करेगा. इस हमले में 60 से अधिक कैडेट मारे गए हैं


(फाईल फोटो)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम जनसेवा में करियर शुरू करने वाले पुलिस कैडेट समेत पीड़ितों एवं उनके परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.’
     
उन्होंने कहा, ‘हम इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खड़े हैं और हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान में और पूरे क्षेत्र में अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’


     
बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में सरयाब रोड़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में तीन आतंकवादियों ने कल रात हमला किया था जिसमें 60 से अधिक कैडेट एवं तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इस हमले में 118 लोग घायल हो गए. यह देश में इस वर्ष हुए सबसे घातक हमलों में से एक है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment