हैती के जेल से भागे 100 कैदी

Last Updated 23 Oct 2016 10:05:40 AM IST

हैती की केंद्रीय जेल में सुरक्षाकर्मियों को कब्जे में करने के बाद 100 से अधिक कैदी भाग गए. ज्यादातर कैदी नंगे पांव भागे हैं.


हैती के जेल से भागे 100 कैदी (फाइल फोटो)

जज हेनरी क्लाउट लुइस-ज्यां ने कहा कि हैती की राजधानी से करीब 30 मील उत्तर में स्थित एक तटीय शहर अर्काहे में यह घटना कल हुई. खबर है कि इस घटना में एक जेल सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं.
   
भागते समय कैदियों और पुलिस बल के साथ गोलीबारी भी हुई और कैदी कई हथियार भी अपने साथ ले गए हैं.
   
प्रांतीय अधिकारियों के मुताबिक कैदियों ने उस समय हमला किया जब उन्हें नहाने के लिए ले जाया जा रहा था.
   
हैती की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं. कई कैदी तो मुकदमा शुरू होने से पहले लंबा समय जेल में व्यतीत करते हैं.
   
पुलिस ने तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों से कहा है कि वो अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. कैदियों की तलाश शुरू हो गई है.
   
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शनिवार को शाम तक कोई कैदी पकड़ा गया है या नहीं.
   
अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को उस इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है.

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment