कैमरून में रेलगाड़ी पटरी से उतरी, 55 लोगों की मौत

Last Updated 22 Oct 2016 08:21:59 PM IST

कैमरून की राजधानी याऔंदे में शुक्रवार को यात्री रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है जबकि 575 लोग घायल हैं.


कैमरून में रेलगाड़ी पटरी से उतरी (फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह रेलगाड़ी याऔंदे से दाउआला जा रही थी कि अचानक यह एसेका स्टेशन पर पटरी से उतर गई.

एसेका स्टेशन के पास ही रहने वाले एक स्थानीय ने बताया कि शुक्रवार रात में भारी बारिश के बाद याऔंदे-डोडाला सड़क का एक हिस्सा धंस गया था, जिसके बाद यह घटना हुई है.

गौरतलब है कि पास के राजमार्ग पर पुल भी ढह गया, जिससे लोगों को रेल में सफर करने के लिए बाध्य होना पड़ा. हालांकि, अभी तक रेल के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कैमरून के परिवहन मंत्री एडगर एलेन मेबे ने घटना के बाद कहा, "इस घटना से व्यापक स्तर पर क्षति पहुंची है."

राष्ट्रपति पॉल बिया फिलहाल देश में नहीं हैं लेकिन उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं और घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

संचार मंत्री इसा चीरोमा बाकेरी ने कहा कि सरकार ने फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य रेलगाड़ी भेजी है.

 

आईएएनएस/सिन्हुआ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment