पाकिस्तान में कांस्टेबल ने महिला संवाददाता को थप्पड़ जड़ा, जांच का आदेश

Last Updated 21 Oct 2016 07:44:58 PM IST

कराची के एक सरकारी दफ्तर में एक महिला टीवी संवाददाता को कांस्टेबल के थप्पड़ मारने की घटना कैमरे में कैद हो गयी और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया है.


पाक में महिला रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ा

   

अधिकारियों ने कहा कि गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने जांच का आदेश दिया है. नेशनल ऑथोरिटी फॉर डाटाबेस रजिस्ट्रेशन के दफ्तर में फ्रंटियर कोर के एक कांस्टेबल ने एक स्थानीय टीवी चैनल की एंकर को थप्पड़ मार दिया था.
   
स्थानीय मीडिया में अधिकारियों के हवाले से बताया गया, ‘‘मंत्री खान को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्होंने जांच का आदेश दे दिया है. घटना की पूरी फुटेज उन्हें भेज दी गयी है.’’
    
कांस्टेबल को दफ्तर में उस समय मौजूद लोगों को वहां से भगाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भी देखा गया.
    
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने पुलिसकर्मी के व्यवहार की आलोचना की है तो कुछ ने संवाददाता के आक्रामक व्यवहार पर भी सवाल खड़े किये हैं.

    
कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष फाजिल जमाली ने कहा, ‘‘उनका व्यवहार भी उचित नहीं था और उन्हें पुलिसकर्मी को उकसाना नहीं चाहिए था.’’
    
वीडियो में संवाददाता और उसके कैमरामेन को लियाकताबाद स्थित दफ्तर में घुसने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. 
 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment