पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा

Last Updated 21 Oct 2016 05:28:47 PM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंदिरों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों की सुरक्षा के लिए 40 करोड़ की एक परियोजना शुरू की जाने वाली है.


कटासराज मंदिर, पाकिस्तान

मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. \'डॉन\' ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में खास तौर पर निगरानी कैमरों की खरीद में निवेश किया जाएगा, जो पूरे सिंध में पूजा स्थलों पर लगाए जाएंगे.

 
सिंध के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक खाटूमल जीवन ने कहा, "इस परियोजना से पूजा स्थलों के सुरक्षा स्तर में बढ़ोतरी होगी."
 
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि इस परियोजना में आधुनिक निगरानी और नियंत्रण प्रणाली स्थापित करना शामिल है. इसमें हर पूजा स्थल और आसपास के रणनीतिक स्थानों पर कई वीडियो कैमरा लगाए जाएंगे.
 
अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना लरकाना, हैदराबाद और दूसरे स्थानों पर हिदू मंदिरों पर हमले के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के निर्देश पर बनाई गई है.
 
सिंध पुलिस ने हिंदुओं, सिखों और इसाईयों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों से जुड़े 1,253 स्थलों के दस्तावेज बनाए हैं.
 
इसमें 703 हिंदू मंदिर और 523 चर्च हैं. इसके अलावा 6 गुरुद्वारे और 21 ऐसे स्थान हैं जो अहमदी समुदाय से जुड़े हैं.
 
इन स्थलों पर कुल 2,310 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.
 
 
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment