सिखों ने युबा शहर में जागरूकता के लिए जुटाए एक लाख 35 हजार डॉलर

Last Updated 21 Oct 2016 01:19:26 PM IST

कैलिफोर्निया के युबा शहर में सिख समुदाय ने अमेरिकियों को सिखों तथा सिख धर्म के बारे में शिक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान के तहत एक लाख 35 हजार डॉलर की राशि जुटाई है


(फाईल फोटो)

युबा शहर में कई गुरद्वारे हैं और यह खेती करने वाले सिख समुदाय के रिहाइश वाले इलाके के तौर पर जाना जाता है जहां बादाम, आड़ू और किश्मिश-मुनक्का के बड़े खेत हैं.
   
‘नेशनल सिख कैम्पेन’ अमेरिकियों को सिखों तथा सिख धर्म के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से मीडिया पहल समर्थन के लिए देशभर में चंदा जुटा रहा है.
   
अमेरिका में 9..11 आतंकी हमले के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ घृणा अपराधों तथा हिंसा की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
   
हाल में कैलिफार्निया में दो सिखों को इस तरह के हमलों का सामना करना पड़ा.

इन दोनों घटनाओं में हमलावरों ने इन सिखों को या तो आतंकवादी या तालिबान से ताल्लुक रखने वाला समझा.



‘नेशनल सिख कैम्पेन’ के सह-संस्थापक डॉ. राजवंत सिंह ने कहा, ‘इस प्रयास के चलते पूरे देश में सिख समुदाय ने अपने भीतर एकजुटता की भावना महसूस की है. हर कोई इस अभियान से खुद को जुड़ा महसूस करता है.’

आगामी सप्ताहों में इस तरह के और कार्यक्रमों की योजना है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment