अगर जीता तो चुनाव परिणाम पूरी तरह स्वीकार करूंगा: ट्रंप

Last Updated 21 Oct 2016 03:36:26 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह इस चुनाव में जीतते हैं तो वह चुनाव परिणाम को पूरी तरह स्वीकार करेंगे.


अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (File photo)

हालांकि ‘संदिग्ध नतीजे’ की स्थिति में उनको कानूनी चुनौती देने का अधिकार होगा.

ट्रंप ने ओहयो के डेलवेयर में कहा, ‘‘देवियों और सज्जनों, मैं आज एक बड़ा ऐलान करना चाहता हूं. मैं अपने सभी समर्थकों और अमेरिका की जनता से वादा करना और संकल्प लेना चाहता हूं कि अगर मैं जीतता हूं तो इस ऐतिहासिक चुनाव के परिणाम को पूरी तरह से स्वीकार करूंगा.’’

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं स्पष्ट चुनावी परिणाम को स्वीकार कर लूंगा लेकिन संदिग्ध नतीजे होने की स्थिति में विरोध करने और कानूनी चुनौती देने का मेरा अधिकार सुरक्षित है.’’

इससे पहले जब नेवादा विश्वविद्यालय में हुई बहस के दौरान जब कल राज उनसे यह पूछा गया कि क्या वह चुनाव परिणाम को स्वीकार करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसी समय इस पर विचार करूंगा. मैं अभी इससे संबंधित किसी बात पर विचार नहीं कर रहा हूं.’’

करीब 90 मिनट चली इस बहस के दौरान ट्रंप ने मौजूदा चुनाव में धांधली होने की बात दोहराते हुए कहा, ‘‘मैं आपको उसी समय बताऊंगा. मैं आपको रहस्य की स्थिति में रखूंगा.’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मीडिया बहुत बेईमान है और बहुत भ्रष्ट है और वह चीजों को जिस तरह बढ़ा चढ़ाकर दिखाता है, वह हैरान करने वाला है. न्यूयार्क टाइम्स ने इस बारे में एक लेख लिखा. वे परवाह भी नहीं करते, वे इतने बेईमान हैं कि उन्होंने मतदाताओं के दिमाग में जहर घोल दिया है लेकिन मुझे लगता है कि उनके लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि मतदाता इस बात को समझ रहे हैं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment