फिलीपीन में तूफान से आठ लोगों की मौत

Last Updated 20 Oct 2016 08:33:25 PM IST

फिलीपीन में सर्वाधिक भीषण तूफानों में से एक में गुरुवार को कम से कम आठ लोग मारे गए और तेज हवाओं तथा भूस्खलन के चलते हजारों मकान नष्ट हो गए.


फिलीपीन में तूफान से आठ लोगों की मौत (फाइल फोटो)

प्रचंड तूफान \'हाइमा\' बीती रात फिलीपीन पहुंचा और इसकी प्रचंड हवाओं तथा बारिश ने 2013 में आए विनाशक तूफान \'हेयान\' की याद दिला दी, जो उस समय तक का सबसे भीषण तूफान था. इसके चलते आपदा संभावित क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी एशियाई द्वीपसमूह में 7,350 से अधिक लोग मारे गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि \'हाइमा\' ने मुख्य द्वीप लुजोन के उत्तरी क्षेत्रों में व्यापक नुकसान पहुंचाया है और कम से कम आठ लोग मारे गए हैं.

इसके चलते अनेक गांवों में संचार सेवाएं ठप हो गईं और बिजली भी गुल है. पेड़ों के गिरने, भूस्खलन और बाढ़ के चलते इन गांवों तक सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही है तथा राहत टीमों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि, \'हाइमा\' विशाल पर्वतीय क्षेत्रों से टकराने के कारण कमजोर पड़ गया और आज सुबह यह लुजोन के पश्चिमी क्षेत्र को पार कर दक्षिण चीन सागर की ओर चला गया. अब यह दक्षिणी चीन की तरफ बढ़ रहा है.

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment