अफगानिस्तान ने पीओके में भारत के लक्षित हमले का बचाव किया

Last Updated 30 Sep 2016 05:20:01 PM IST

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: में आतंकी ठिकानों पर भारत के लक्षित हमले का बचाव किया और इसे ‘‘आत्मरक्षा’’ का कदम बताया


अफगानिस्तान ने पीओके में भारत के लक्षित हमले का बचाव किया
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए ‘‘कड़े’’ और ‘‘जोखिम भरे’’ फैसले लेने का वक्त आ गया है.
     
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शैदा अब्दाली ने कहा कि उनका देश आतंकवादी संगठनों में भेद नहीं करता और उन सभी संगठनों के खिलाफ है जो विश्व में किसी भी देश के लिए खतरा पैदा करते हैं.
     
भारत द्वारा पीओके में किये गये लक्षित हमले पर अफगानिस्तान का रूख पूछे जाने पर अब्दाली ने ‘द फारेन करेसपांडेंट्स क्लब आफ साउथ एशिया’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें आशा है कि कोई भी पड़ोसी देशों के खिलाफ उपयोग होने वाले आतंकवादियों के लिए अपनी धरती को सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर उपयोग नहीं होने देगा.’’
 
 
उन्होंने भारत द्वारा पीओके में सात आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले के संदर्भ में कहा, ‘‘अगर आतंकवादी संगठन बिना किसी कार्रवाई के अस्तित्व में बने रहते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि ऐसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ आत्मरक्षा उस कार्रवाई के रूप में होगी जैसी हमने देखी.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment