चीन: भूस्खलन में 15 लोग बचाए गए, 26 अब भी लापता

Last Updated 29 Sep 2016 09:01:44 AM IST

चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के एक गांव में तूफान और बारिश के कारण आए भूस्खलन में 15 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 26 लोग अब भी लापता हैं.


(फाइल फोटो)

तूफान मेगी के कारण आई भारी बारिश के बाद सुईचांग काउंटी के सुकुन गांव में भूस्खलन से कई घर तबाह हो गए और व्यापक नुकसान हुआ. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आज बताया कि 15 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 26 लोग अब भी लापता हैं.
   
काउंटी में बुधवार आए इस तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
   
अधिकारियों ने बुधवार बताया कि लापता लोगों की संख्या का पता लगाना मुश्किल है.


   
घटना स्थल पर 400 से अधिक राहतकर्मी मौजूद हैं और झेजियांग के वाइस गवर्नर सुन जिंगमिआओ इस बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
   
भारी बारिश के बाद प्रांत में 18,000 से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है.
   
झेजियांग की पिंगयांग काउंटी में बाढ़ के कारण स्कूल एवं बिजली घर जलमग्न हो गए. इसके अलावा 1,70,000 की आबादी वाले शुइतोउ टाउनशिप में बिजली गुल हो गई.
   
स्थानीय काउंटी शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि काउंटी में स्कूल बंद हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment