इसराइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज का निधन, इसराइल मीडिया ने दी जानकारी

Last Updated 28 Sep 2016 10:19:11 AM IST

नोबेल पुरस्कार विजेता इसराइल के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शिमोन पेरेज का निधन हो गया है. वह 93 वर्ष के थे.


इसाइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज का निधन (फाइल फोटो)

इसराइल की समाचार वेबसाइट वाईनेट ने आज सुबह उनके निधन की जानकारी दी. दो हफ्ते पहले उन्हें पक्षाघात हुआ था जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई.
   
उनका राजनीतिक करियर सात दशक लंबा रहा. उनके नाम कई उपलब्धियां रही हैं मसलन 1950 के दशक में देश के लिए परमाणु शस्त्रागार तैयार करना, लेबनान से अपने सैन्य बल को हटाना और 1980 में तीन अंकों की महंगाई दर से अर्थव्यवस्था को बाहर निकालना.

इसके अलावा 1990 में संशय से ग्रस्त देश को फलस्तीन के साथ शांति वार्ता की राह पर बढ़ाना उनकी सबसे महत्पवूर्ण उपलब्धि रही.
 
इसराइल-फलस्तीन के बीच शांति समझौता कराने के लिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था.

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment