फ्रांस ने पेरिस समझौते पर मोदी के बयान का स्वागत किया

Last Updated 27 Sep 2016 04:15:21 PM IST

फ्रांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर पेरिस समझौते का अनुमोदन कर देगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

फ्रांस के विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय विकास के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "पेरिस समझौता लागू करने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने हेतु भारत की प्रतिबद्धता निर्णायक है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझिकोड में शनिवार को घोषणा की थी कि भारत दो अक्टूबर को पेरिस समझौते, 2015 को मंजूरी देगा.

गत साल एक अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र निकाय में भारत ने अपना राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित भावी योगदान (आईएनडीसी) पेश किया था.

गत साल पेरिस में 195 देशों ने पेरिस समझौता को अंगीकार किया था.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment