पापुआ न्यू गिनी में 6.7 तीव्रता का भूकंप

Last Updated 31 Aug 2016 11:02:33 AM IST

पापुआ न्यू गिनी में बुधवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है.


पापुआ न्यू गिनी में 6.7 तीवता का भूकंप (फाइल फोटो)

यूनाइटेड स्टेट्स जीयोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप राजधानी पोर्ट मोसब्रे के करीब 900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केंद्रित था.
  
हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक, ‘उपलब्ध डाटा के आधार पर प्रशांत महासागर में विनाशकारी सुनामी आने की आशंका नहीं है.’
  
ऑस्ट्रेलिया के भूकंपविज्ञानियों के मुताबिक पापुआ न्यू गिनी के पूर्वी न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में आए भूकंप की तीवता 6.5 थी.
  
भूकंप विज्ञानी जोनाथन बाथगेट ने कहा, ‘यह तट से महज 10 या 20 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ज्यादा गहराई पर केंद्रित था, इसलिए बहुत ज्यादा खतरा या सुनामी की आशंका नहीं है.’
  
पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आते रहते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment