इटली भूकंप: मलबे में फंसे लोगों के जिंदा होने की संभावना बेहद कम

Last Updated 27 Aug 2016 04:38:01 PM IST

मध्य इटली में आए भीषण भूकंप के मलबे में और लोगों के जिंदा बचे होने की संभावना कम होने के साथ शनिवार को उम्मीदें ना के बराबर बचीं.




मलबे में जिंदा लोगों की संभावना नहीं (फाइल फोटो)

भूकंप के कारण पहले ही कम से कम 281 लोग मारे गए हैं.  इस हफ्ते आए भूकंप के पीड़ितों की शुक्रवार को पहली बार अंत्येष्टि की गयी.

पीड़ितों के सम्मान में शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. ताजा जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण कम से कम 281 लोग मारे गए और 388 अन्य घायल हो गए.

नागरिक सुरक्षा एजेंसी की आपात शाखा ने कहा कि भूकंप से तहस नहस हुए दूरदराज के पर्वतीय गांवों में शुक्रवार को मलबे से कोई जिंदा व्यक्ति नहीं मिला.

भूकंप में घायल हुए कम से कम 388 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बुधवार की शाम से मलबे से कोई जीवित नहीं मिला.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment