तख्तापलट की साजिश को लेकर तुर्की ने तीन पूर्व राजनयिकों को गिरफ्तार किया

Last Updated 27 Aug 2016 02:44:10 PM IST

तुर्की की एक अदालत ने 15 जुलाई को तख्तापलट की विफल कोशिश से संबंधों को लेकर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल के एक सलाहकार सहित तीन पूर्व शीर्ष राजनयिकों को हिरासत में भेज दिया.


तुर्की ने तीन पूर्व राजनयिकों को गिरफ्तार किया
 
    
सरकारी अनादोलू समाचार एजेंसी ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले उपदेशक फतहुल्ला गुलेन से संदिग्ध संबंधों को लेकर मुकदमा शुरू होने से पहले अंकारा की एक अदालत ने गुरकान बालिक, अली फिनदिक और टी बबली को हिरासत में भेज दिया. फतहुल्ला पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है. 
    
बालिक एक जानीमानी शख्सियत हैं. वह गुल के मुख्य विदेश नीति सलाहकार थे. गुल 2007 से 2014 तक देश के राष्ट्रपति रहे जिनके बाद रेचप तैयप अदरेआन को सत्ता मिली.
    
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु के विदेश मंत्री रहने के लंबे कार्यकाल के दौरान उनके साथ भी काम किया है.
    
बबली कनाडा में राजदूत रह चुके हैं जबकि फिनदिक कोस्टा रिका के राजदूत रहे हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment