तुर्की में हुए बम हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत

Last Updated 26 Aug 2016 05:15:33 PM IST

तुर्की के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक पुलिस भवन के बाहर हुए एक कार बम विस्फोट में 11 तुर्क पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी और 78 अन्य लोग घायल हो गये.


तुर्की बम हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत
 
इस हमले का आरोप कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) पर लगाया गया है.
      
सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु की खबरों के अनुसार, इस हमले में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है और 78 लोग घायल हो गये हैं. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
      
टेलीविजन की रिपोर्टों में स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि 12 एंबुलेंस और दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजे गए हैं. 
      
शुरुआती तस्वीरों में दिखाया गया कि विस्फोट के चलते पुलिस भवन पूरी तरह से तबाह हो गया है और वहां बस मलबा बचा है.
     
टेलीविजन की तस्वीरों में दिखाया गया है कि पुलिस भवन से लगी इमारतों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. कुछ में अब भी आग लगी है.
     
एनादोलु के अनुसार, बम विस्फोट इमारत से महज 50 मीटर की दूरी पर एक चौकी पर हुआ था. उसके अनुसार इस हमले को पीकेके ने अंजाम दिया है.
     
सुरक्षा बलों ने प्रांतीय राजधानी सिरनाक से जिजरे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बंद कर दी है.
     
1984 में पहली बार पीकेके ने हथियार उठाये थे. तब से 40,000 से ज्यादा लोग इसमें मारे जा चुके हैं. तुर्की के कुर्द अल्पसंख्यक अपने लिए एक अलग देश की मांग कर रहे हैं. 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment