ट्रंप का उभार दुनियाभर में दक्षिणपंथियों के उभार का प्रतीक है: हिलेरी

Last Updated 26 Aug 2016 04:51:48 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर अब तक का सबसे तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उन्होंने ‘कट्टरपंथी धड़े’ को रिपब्लिकन पार्टी पर हावी होने में मदद की है और ट्रंप का उभार कट्टरपंथ तथा दक्षिणपंथी राष्ट्रवाद के दुनियाभर में उभार की विस्तृत कहानी का हिस्सा है.


हिलेरी क्लिंटन
   
हिलेरी ने नेवादा में एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘घृणा-समूहों को वह मुख्यधारा में ला रहे हैं और कट्टरपंथी धड़े को रिपब्लिकन पार्टी पर हावी होने दे रहे हैं. हमारे देश को महान बनाने वाले मूल्यों की उनके द्वारा अवहेलना करना बेहद गंभीर और खतरनाक है.’’
   
68 वर्षीय हिलेरी ने आरोप लगाया कि ट्रंप का पूरा अभियान पूर्वाग्रह और मानसिक उन्माद पर आधारित है.
   
हिलेरी की टिप्पणियां ट्रंप के प्रचार अभियान में अचानक आए बदलाव के साथ आई हैं. विवादास्पद अरबपति ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 1.1 करोड़ प्रवासियों को निर्वासित करने की अपनी सोच पर वह दोबारा विचार करेंगे.
   
इस पर हिलेरी का कहना है कि जिस व्यक्ति का भूतकाल नस्ली भेदभाव से भरा हो, उसे ‘‘हमारी सरकार या सेना का प्रमुख कभी भी नहीं बनने देना चाहिए.’’
   
हिलेरी ने अपने चुनाव अभियान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी हमला बोला. उन्होंने पुतिन को ‘‘अतिवादी राष्ट्रवाद के वैश्विक ब्रांड का गॉड फादर करार दिया.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment