इटली: भूकंप में 247 लोगों की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Last Updated 25 Aug 2016 10:55:39 AM IST

मध्य इटली में आए एक शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या गुरूवार को बढ़कर 247 पहुंच गयी.


इटली के भूकंप में 247 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की चपेट में आए पहाड़ी गावों के मलबे में से जिंदा लोगों को निकालने के लिए बचावकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की.
  
अधिकारियों ने बताया कि कल आए इस भूकंप में कम से कम 247 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि सैकड़ो लोग घायल हो गये हैं. इसमें से कुछ की हालत गंभीर है. अभी अनेक लोग मलबे के नीचे दबे हुये हैं जिसके चलते, कल तड़के आये इस भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है. हालांकि इस भूकंप में लापता लोगों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है.
  
6.0 से 6.2 तीवता के इस भूकंप की तबाही के बीच दर्जनों आपातकालीन सेवायें, कर्मचारी एवं स्वयंसेवक मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लेने की उम्मीद में अथक प्रयास कर रहे हैं.

बचावकर्मियों ने रात भर काम करने का संकल्प लिया है ताकि मकानों के मलबे में फंसे जीवित लोगों को निकाला जा सके.
  
प्रधानमंत्री मत्तेओ रेन्जी ने पूर्व में पहले कहा था कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताया था. उन्होंने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित अमेट्राइस गांव का दौरा करने के बाद यह भी कहा था कि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है.
  
भूकंप के झटकों के बाद घरों के ढहने की आशंका के चलते सैकड़ों लोगों ने घर जाने के बजाय कड़कड़ाती ठंड के बावजूद अस्थायी तंबुओं में रात गुजारी.   
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment