रोम और मध्य इटली में 6.1 तीव्रता का भूकंप, दहशत में सड़कों पर भागते नजर आए लोग

Last Updated 24 Aug 2016 09:33:39 AM IST

रोम और मध्य इटली में बुधवार तड़के भूकंप आया, जिसकी शुरूआती तीव्रता 6.1 आंकी गई है.


(फाइल फोटो)

बुधवार सुबह तक भूकंप के कारण किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई थी लेकिन सरकारी आरएआई रेडियो ने कहा कि स्थानीय समयानुसार रात साढ़े तीन बजे भूकंप आने पर मध्य अंब्रिया और ला मार्च क्षेत्रों में लोग सड़कों पर दौड़ते नजर आए.

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने इसकी तीव्रता 6.1 बताई और कहा है कि इसका केंद्र रोम के पूर्वोत्तर में राइती के पास था.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 6.2 बताई है.

भूकंप के झटके मध्य रोम में महसूस किए गए. शहर के ऐतिहासिक केंद्र में स्थित मकानों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment