हिलेरी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है: ट्रम्प

Last Updated 30 Jul 2016 05:59:36 PM IST

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के भाषण को ‘औसत’ बताते हुए कहा है कि उन्होंने हिलेरी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है और अब वह ‘श्रीमान भले इंसान’ नहीं बने रहेंगे.


रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प
 
     
कोलोराडो में आयोजित एक चुनावी रैली में ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘यह दिलचस्प है, हर वक्त मैं उनका जिक्र करता हूं, उन्हें देखकर हर कोई ‘चीखता-चिल्लाता’ है और क्या आप जानते हैं कि मैं भला बना रहा? लेकिन, कल रात (शुक्रवार) के उस प्रदर्शन के बाद अब मैं बिल्कुल अच्छा नहीं बनने वाला. मैं अब उनसे मुकाबले के लिए तैयार हूं.’’
     
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर हिलेरी के स्वीकृति भाषण के एक दिन बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में ट्रम्प ने कहा कि व्हाइट हाउस की दौड़ में ‘‘अब कोई भला इंसान नहीं होगा’’.
     
नवंबर आम चुनाव का विजेता (ट्रम्प और हिलेरी) 20 जनवरी, 2017 को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद के तौर पर शपथ लेगा.
     
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं मैं क्या कह रहा हूं? मैं ये कह रहा हूं कि नवंबर में उन्हें (हिलेरी को) हराइए. लेकिन क्या आप जानते हैं? मैंने भी अब आपसे सहमत होना शुरू कर दिया है.’’
     
ट्रम्प ने कहा कि फिलाडेल्फिया में अपने स्वीकृति भाषण में हिलेरी को उन्हें (ट्रम्प को) बधाई देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, मैंने उत्सुकता में आकर हिलेरी के भाषण को सुना, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
     
बहरहाल, ट्रम्प के प्रचार अभियान ने बिल क्लिंटन का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह गुरूवार को फिलाडेल्फिया में हिलेरी के स्वीकृति भाषण के दौरान झपकी लेते हुए दिख रहे हैं.
     
ट्रम्प ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के लिंक के साथ ट्वीट किया, ‘‘यहां तक कि बिल क्लिंटन भी इन झूठ से थक चुके हैं, बहुत बुरा है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment