बराक ओबामा नरेन्द्र मोदी को अच्छा मित्र मानते हैं : व्हाइट हाउस

Last Updated 30 Jul 2016 04:13:40 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अच्छा मित्र मानते हैं और दोनों देशों ने कई परियोजनाओं पर मिलकर काम किया है.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अच्छा मित्र मानते हैं.

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एरिक शुल्ज ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम भारत सरकार के साथ नजदीकी सम्पर्क में हैं.

राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी को एक अच्छा मित्र मानते हैं. हमने कई परियोजनाओं पर सहयोग किया है.’’

शुल्ज दक्षिण चीन सागर पर चीन के व्यवहार के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

शुल्ज ने कहा, ‘‘हाल में, विशेष रूप से अमेरिका ने भारत के साथ जिस समझौते पर मिलकर काम किया उसके चलते पेरिस जलवायु समझौता हकीकत में बदल पाया.

इसलिए राष्ट्रपति को उस कार्य का अत्यधिक गर्व है. इसके साथ वह प्रधानमंत्री मोदी के, उस पर उनके कार्य के लिए आभारी हैं.’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यद्यपि यह हमारे संबंध का एकमात्र पहलू नहीं है. जाहिर तौर पर हमारे बीच आर्थिक संबंध, गहरे सुरक्षा संबंध हैं. इसलिए राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंध को काफी महत्व देते हैं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment