लश्कर-ए-तैयबा के सरगना ने किया बुरहान वानी के जनाजे का नेतृत्व: हाफिज सईद

Last Updated 29 Jul 2016 11:03:53 AM IST

जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने दावा किया कि लश्कर-ए-तैयबा के एक अमीर (सरगना) ने मुठभेड़ में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के जनाजे का नेतृत्व किया था.


जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद

इससे कश्मीर घाटी में भारत विरोधी प्रदर्शनों में पाकिस्तानी आतंकी संगठन की भूमिका के भारत के आरोप को बल मिला है.

    
मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक सईद ने कहा, ‘‘बुरहान वानी शहीद हो गया. उसके जनाजे में शामिल होने के लिए लाखों कश्मीरी सड़कों पर उतर आए. क्या आपने उस आदमी को देखा जिसे भीड़ अपने कंधों पर उठा रही थी? क्या आप उस युवक को जानते हैं जो जनाजे का नेतृत्व कर रहा था? क्या आपको पता है कि वह कौन है? वह एलईटी का ‘अमीर’ है.’’
    
सईद ने लाहौर से करीब 185 किलोमीटर फैसलाबाद में एक रैली में यह बयान दिया. उसने कहा कि एलईटी के ‘अमीर’ अबु दुजना ने इस महीने की शुरूआत में निकाले गए वानी के जनाजे का नेतृत्व किया. सुरक्षा बलों ने कश्मीर में एक मुठभेड़ में वानी को मार गिराया था.
 
\"\"    
उसने यह दावा भी किया कि कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने फोन कॉल कर उससे मदद मांगी थी.
    
सईद ने कहा, ‘‘आसिया अंद्राबी ने मुझे फोन किया और कहा, ‘‘मेरे पाकिस्तानी भाई कहां हैं? हम मुश्किल में हैं.’’
    
उसने कहा, ‘‘मैंने अपने पाकिस्तानी भाइयों से उनके कॉल का जवाब देने को कहा. कश्मीर में एक समूह भेजने का तत्काल फैसला किया गया और तीन दिन के भीतर सारी तैयारियां कर ली गयीं. फैसलाबाद से कई लोग कश्मीर गए.’’
 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment