हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की, कहा- अमेरिका के लिए आ गया है ‘आकलन का समय’

Last Updated 29 Jul 2016 09:07:23 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की.


हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपना नामांकन स्वीकार करते समय कहा कि अमेरिका के सामने ‘आकलन का समय’ आ गया है. ऐसा कहते हुए उन्होंने अमेरिकियों से अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.

इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी जनता से एक ऐसा देश बनाने का वादा किया, जहां हर किसी के पास रोजगार होगा और जो बिना दस्तावेजों वाले लाखों कर्मचारियों को नागरिकता हासिल करने की राह पर ले जाया जाएगा.
   
व्हाइट हाउस के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करते हुए 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा, ‘अमेरिका एक बार फिर से आकलन के कगार पर खड़ा है.

ताकतवर बल हमें बांटने की धमकी दे रहे हैं. विश्वास और सम्मान के रिश्ते कमजोर पड़ रहे हैं. हमारे संस्थापकों की तरह हमारे साथ भी कुछ सुनिश्चित नहीं है.

यह वास्तव में हम पर निर्भर है. हमें तय करना है कि हम एकसाथ काम करने वाले हैं या नहीं? एकसाथ काम करके ही हमारा उदय हो सकता है.’
   
यदि हिलेरी नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.
   
उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगी, जो चंद लोगों को नहीं बल्कि हर किसी को रोजगार देगी. वह एक ऐसा देश बनाएंगी जहां ‘प्यार की घृणा पर जीत होगी.’ हिलेरी ने कहा कि वह एक ऐसे ही देश के लिए लड़ाई लड़ रही हैं.   
   
हजारों पार्टी डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से भरे वेल्स फागरे सेंटर में हिलेरी ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा, ‘अमेरिका के वादे में असीमित यकीन के साथ और पूरी विनम्रता एवं दृढ़ता के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं.’   


हिलेरी ने कहा, ‘आज रात मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि हम किस तरह से सभी अमेरिकियों को बेहतर जिंदगियां देने वाले हैं. राष्ट्रपति के तौर पर मेरा प्राथमिक मिशन अमेरिका में ज्यादा अवसरों का सृजन करने और ज्यादा वेतन वाली अच्छी नौकरियों का सृजन करने का है.’
   
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हमारा देश किन चीजों के खिलाफ है लेकिन हम भयभीत नहीं हैं. हर बार की तरह हम इस चुनौती के सामने खड़े होंगे.’
   
हिलेरी ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम कोई दीवार नहीं बनाएंगे, बल्कि हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, जहां हर किसी को अच्छी नौकरी मिल सकती है. और हम उन लाखों प्रवासियों की नागरिकता के मार्ग को प्रशस्त करेंगे, जो पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमें बाकी दुनिया से काट देना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि हम भविष्य से और एक-दूसरे से डरें.’
  

हिलेरी ने कहा, ‘हम किसी धर्म पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और उसे हराने के लिए सभी अमेरिकियों के साथ मिलकर काम करेंगे.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment