कोई भी राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन की तुलना में अधिक योग्य नही - ओबामा

Last Updated 28 Jul 2016 10:17:49 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गुरूवार रात डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन का समर्थन करेंगे.


राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)

बराक ओबामा नें कहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए किसी और की तुलना में हिलेरी ज्यादा योग्य हैं. 

व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए भाषण के अंशों के अनुसार डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ओबामा कहेंगे, ‘मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए किसी अन्य स्त्री-पुरुष की तुलना में हिलेरी क्लिंटन ज्यादा योग्य हैं.’ 

वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान हिलेरी ओबामा की कड़ी प्रतिद्वंद्वी रही थीं. हिलेरी ने ओबामा के पहले कार्यकाल 2009 से 2012 के बीच विदेश मंत्री के रूप में काम किया था.

नवंबर में होने वाले आम चुनाव के लिए मंगलवार को हिलेरी को औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना गया. इसके साथ ही वह किसी बड़े राजनीतिक दल से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनने वाली पहली महिला बन गयी हैं.

भाषण के अंशों के मुताबिक ओबामा ने कहा कि अमेरिका जानता है कि हिलेरी साहस, आशावाद और प्रतिभा से लबरेज हैं.

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि अक्तूबर में ओबामा की योजना पूरे देश में हिलेरी के समर्थन में प्रचार करने की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment