अनिवासी भारतीय रामी रेंजर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

Last Updated 24 Jul 2016 01:09:54 PM IST

ब्रिटेन में एक अग्रणी अनिवासी भारतीय उद्योगपति रामी रेंजर को व्यापार, परोपकार और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.


रामी रेंजर
    
कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीआई) और सन मार्क लिमिटेड के अध्यक्ष रेंजर को बृहस्पतिवार को वेस्ट लंदन यूनिवर्सिटी ने डीलिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
    
पाकिस्तान के गुजरांवाला में जुलाई 1947 में जन्में रामी ‘‘बेहतर जिंदगी’’ की तलाश में ब्रिटेन आये और उन्हें केएफसी में शेफ की नौकरी मिली. जल्द ही उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और उन्हें चेन का डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बना दिया. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का उद्यम शुरू किया.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment