अमेरिकी सांसद ने ढाका आतंकी हमले की निंदा की

Last Updated 02 Jul 2016 11:26:59 AM IST

अमेरिका के सांसदों ने ढाका के रेस्तरां पर आईएस के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले की निंदा करते हुए इस आतंकी समूह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया और चौकसी बरतने की जरूरत पर जोर दिया.


(फाइल फोटो)

खुफिया मामले पर सीनेट की प्रवर समिति की सदस्य एवं सीनेटर डियानी फेनस्टेन ने कहा, ‘बांग्लादेश में स्थिति पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. यह एक और बात का संकेत है कि हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर इस त्यौहारी सप्ताहांत के दौरान ज्यादा चौकस रहने की जरूरत है.’

प्रवर समिति के अध्यक्ष सीनेटर र्रिचड बर ने कहा, ‘हमें इन समूहों को उन स्थानों पर रोकने की जरूरत है जहां वे भर्ती करते हैं, प्रशिक्षित करते हैं और इन हमलों को अंजाम देने की साजिश रचते हैं.’
   

 
ढाका की इस घटना के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनकी शीर्ष आतंकवाद विरोधी अधिकारी ने जानकारी दी.
    
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘गृह सुरक्षा एवं आतंकवाद विरोधी मामलों पर राष्ट्रपति की सहायक लीजा मोनाको ने ढाका के हालात के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी. राष्ट्रपति ने आगे के हालात के बारे में सूचित करते रहने को कहा है.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment