हिलेरी के समर्थन में प्रचार करेंगे ओबामा और बाइडेन

Last Updated 30 Jun 2016 12:01:38 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उपराष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में प्रचार मुहिम में शामिल होंगे जिससे पूर्व विदेश मंत्री की दावेदारी और मजबूत हो सकती है.


ओबामा करेंगे हिलेरी के समर्थन में प्रचार (फाइल फोटो)

ओबामा हिलेरी के प्रचार मुहिम की शुरूआत अगले सप्ताह उत्तर कैरोलिना से करेंगे जहां वे दोनों एक चुनावी रैली के लिए संयुक्त रूप से पेश होंगे.

उत्तरी कैरोलिना के शालरेट में पांच जुलाई को होने वाली हिलेरी की रैली में ओबामा पूर्व विदेश मंत्री की ओर से दावेदारी की घोषणा किए जाने के बाद पहली बार उनके लिए प्रचार करेंगे.
ओबामा ने इस महीने की शुरूआत में राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी को समर्थन दिया था.

हिलेरी की प्रचार मुहिम ने एक बयान में कहा, ‘‘शालरेट में राष्ट्रपति ओबामा और हिलेरी क्लिंटन हमारी प्रगति को आगे ले जाने और एक मजबूत अमेरिका के लिए अपने दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे.’’

ओबामा के हिलेरी को समर्थन देने के बाद से पूर्व विदेश मंत्री की प्रशंसा कर रहे बाइडेन ने कहा, ‘‘मैं हिलेरी को समर्थन देते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं और मैं आभारी हूं कि आप उनकी टीम का हिस्सा हैं- हमारा पूरा देश यह सुनिश्चित करने के लिए आप पर भरोसा करता है कि वह इस नवंबर में चुनाव जीतें. राष्ट्रपति ओबामा और मैं प्रचार मुहिम में सक्रियता से शामिल होंगे ताकि हम हर संभव मदद सकें और हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे साथ शामिल होंगे.’’

उन्होंने अपने समर्थको को भेजे एक वीडियो ईमेल में कहा, ‘‘लंबे, मुश्किल मुकाबले के बाद हमें ऐसी संभावित उम्मीदवार मिली हैं जो शानदार राष्ट्रपति बनेंगी, वह हैं: मेरी मित्र, हिलेरी.’’
बाइडेन ने ईमेल में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जम कर आलोचना की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment